https://mdshahalam786.blogspot.com/

जो लोग हमें ताने देते हैं,

 जो लोग हमें ताने देते हैं, हमने तो बस चुप्पी साध ली है। बुराई में भी अच्छाई ढूँढते हैं, हमने तो सबको दुआ ही दी है। हम बुरे सही, मगर किसका द...

Friday, 21 June 2019

MAa

रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,

चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,

चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जायें दोस्तों,

जब मुसीबत सर पे आ जाए, तो याद आती है माँ।
S. Alam

Wednesday, 19 June 2019

चाँदनी रात में जागना छोड़ दे

चांदनी रात में जागना छोड़ दे
तू मेरे बारे में सोचना छोड़ दे
तुझको तेरी नजर लग ना जाये कहीं
 बार-बार आईना देखना छोड़ दे
तेरी चांद  को वह अगर  देख ले
वाकई मोर भी नाचना छोड़ दे
  कुछ ना देगा तुझे यह कबीला तेरा
 अपना हक छीन ले मांगना छोड़ दे
S. Alam

Thursday, 6 June 2019

Eid shayari

चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको
आप सभी को ईद मुबारक