https://mdshahalam786.blogspot.com/

जो लोग हमें ताने देते हैं,

 जो लोग हमें ताने देते हैं, हमने तो बस चुप्पी साध ली है। बुराई में भी अच्छाई ढूँढते हैं, हमने तो सबको दुआ ही दी है। हम बुरे सही, मगर किसका द...

Wednesday, 25 August 2021

वो दिलों में आग लगाएगा

वो दिलों में आग लगाएगा
मैं दिलों की आग बुझाऊंगा
उसे अपने काम से काम है 
मुझे अपने काम से काम है
#शाह आलम

Sunday, 22 August 2021

हो सके तो समझाना हमें

हो सके तो समझाना हमें ,
वरना गलत समझ कर भूल जाना हमें 

हम वो तिलस्मी💫सितारे✨ है जो हर किसी की जिंदगी में नहीं चमकते...
शाह आलम

Sunday, 15 August 2021

तेरे साये में हम सबकी आज़ादी आबाद रहे

तेरे साये में हम सबकी आज़ादी आबाद रहे 
हर ग़ुलामी से हमारा प्यारा तिरंगा आज़ाद रहे

#शाह आलम

Wednesday, 11 August 2021

ये हादसा तो किसी दिन गुज़रने वाला था

ये हादसा तो किसी दिन गुज़रने वाला था
मैं बच भी जाता तो एक रोज़ मरने वाला था
शाह आलम

तमाम रेशमी अज़मत अमीन मेरी है

तमाम रेशमी अज़मत अमीन मेरी है
तुम्हारे बाज़ू पे ये आस्तीन मेरी है !

पता नहीं मेरी जागीरें क्या हुईं लेकिन
यहाँ में दफ्न हूँ इतनी ज़मीन मेरी है !
MD SHAह ALAम

दो गज सही मगर ये मेरी मिल्कियत तों है

दो गज सही मगर ये मेरी मिल्कियत तों है 
ऐ मौत तूने मुझको जमींदार कर दिया 
आप हमेशा याद रहेंगे
#डा_राहत_इंदौरी_साहब