https://mdshahalam786.blogspot.com/

जो लोग हमें ताने देते हैं,

 जो लोग हमें ताने देते हैं, हमने तो बस चुप्पी साध ली है। बुराई में भी अच्छाई ढूँढते हैं, हमने तो सबको दुआ ही दी है। हम बुरे सही, मगर किसका द...

Sunday, 28 September 2025

जो लोग हमें ताने देते हैं,

 जो लोग हमें ताने देते हैं,

हमने तो बस चुप्पी साध ली है।

बुराई में भी अच्छाई ढूँढते हैं,

हमने तो सबको दुआ ही दी है।

हम बुरे सही, मगर किसका दिल दुखाया?

पूछ लो खुद से, हमने किसका हक़ खाया?

Monday, 24 February 2025

21/08/2024 को मेरे नाना जी और 
22/02/2025 
को मेरे दादा जी हम को और मेरे पुरे  परिवार को छोड़ के अल्लाह पाक को प्यारे हो गए अल्लाह पाक  उनको जन्नत फिरदोश में जगह अता फरमाए अमिन |

Tuesday, 2 January 2024

सहारा लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का


MD SHAह ALAम

सहारा लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का

सहारा लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का 
मैं एक क़तरा हूँ तनहा तो बह नहीं सकता।
लगा के देख ले,जो भी हिसाब आता हो 
मुझे घटा के वह गिनती में रह नहीं सकता।
MD SHAह ALAम

Friday, 1 December 2023

काश तुम एक बार आओ और गले लगा कर कहो,

काश तुम एक बार आओ और गले लगा कर कहो, 
हम भी तो तुम्हारे बिना नहीं रह पाते...!!
                                         MD SHAह ALAम

मुफ्त में ही नहीं सीखा उदासी में मुस्कुराने का हुनर

मुफ्त में ही नहीं सीखा उदासी में मुस्कुराने का हुनर ... 
बदले में अपनी जिंदगी की हर खुशी तबाह की है मेने..!!
                                                    MD SHAह ALAम

Friday, 15 September 2023

कैसे अदा करूँगा मोहब्बत का क़र्ज़ मैं

कैसे अदा करूँगा मोहब्बत का क़र्ज़ मैं 
शाह आलम को शाह आलम  बनाया है आपने
MD SHAह ALAम

प्यास के ज़िक्र को रखता हूँ जुदा पानी से

प्यास के ज़िक्र को रखता हूँ जुदा पानी से
देखते रहते हैं दरिया मुझे हैरानी से।
MD SHAह ALAम

टूटी हुई कश्ती का हुनर देख रहे हैं

टूटी हुई कश्ती का हुनर देख रहे हैं
साहिल पे खड़े लोग इधर देख रहे हैं।
तुम पॉंव के छालों को फ़क़त देख रहे हो
हम और भी आगे का सफ़र देख रहे हैं।
        MD SHAह ALAम

Tuesday, 23 May 2023

कल जो तुम्हें फुरसत न मिली तो क्या करोगे

कल जो तुम्हें फुरसत न मिली तो क्या करोगे
                                
मेरे जैसी तुमको गर मोहब्बत न मिली तो क्या करोगे, "

क्या तुम भी हमारे जैसे ही तड़प-तड़प कर ही मरोगे ।।

हर रोज कहते हो कि करेगे बात तुमसे

कल जो " आलम" कि आखें ही न खुली तो क्या करोगे, ।।

"20 मई- 2023, MD SHAह ALAम

Friday, 10 February 2023

ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ,

ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ,

तु सलामात रहे मेरे दोस्त, बस यही दुआ करता हूँ।
MD SHAह ALAम

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,

मैं तो कुछ दे नहीं सकता, देने वाला लंबी उम्र दे आपको।
MD SHAह ALAम

सूरज रौशनी ले कर आया, और चिड़ियों न गाना गाया

सूरज रौशनी ले कर आया, और चिड़ियों न गाना गाया,

फूलों ने हंस हंस कर बोला, मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया।

जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई 
MD SHAह ALAम

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज..
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!!!
MD SHAह ALAम

Wednesday, 19 October 2022

बेजुबान है इश्क मेरा

बेजुबान है इश्क मेरा,
          तू मेरी खामोशियाँ समझ ले....

कैसे दिलाऊँ एहसास तुझे मैं,
          तू मेरी आँखों की जुबान समझ ले... 
MD SHAह ALAम

Wednesday, 24 August 2022

मिलें हैं ज़ख्म इतने


मिलें हैं ज़ख्म इतने तो मोहब्बत छोड़ देंगे क्या 
मोहब्बत तो इबादत है इबादत छोड़ देंगे क्या.....

अभी जो दिल मिलाते हैं वही दिल भी जलाएंगे 
सियासी लोग हैं सारे सियासत छोड़ देंगे क्या.....

अगर राहें है तो पत्थर का होना भी जरूरी है
जरा सी बात की खातिर शराफत ठोड़ देंगे क्या...
MD SHAह ALAम